The Central Industrial Security Force (CISF) seized about 1 lakh microSD memory cards worth approximately Rs 3 - 6 crores at Indira Gandhi International Airport, New Delhi, on Tuesday. Three men were also apprehended in the case.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि की CISF ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब एक लाख माइक्रो एसडी मेमोरी कार्ड जब्त किए हैं।आरोपी इन मेमोरी कार्ड्स को एक सूटकेस में भरकर ले जा रहे थे ...आरोपियों ने सीआईएसएफ की नजरों से बच निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए और CISF के हत्थे चढ़ गए.. जब्त किए गए मेमोरी कार्ड की कीमत 3 से 6 करोड़ रुपये आंकी गई है.CISF ने अवैध तरीके से एसडी मेमोरी कार्ड ले जाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
#IndiaraGandhiAirport #CISF #6CroreMemaoryCard